आज के जमाने में किसान खेती के साथ साथ कई अन्य कार्यों में भी हाथ आजमा कर खूब सारी अतिरिक्त कमाई कर रहे हैं। कृषि क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाले वृक्षारोपण जैसे कार्य तो अच्छी कमाई देने के साथ साथ पर्यावरण को भी लाभ पहुंचाते हैं। सरकार की तरफ से खेती के क्षेत्र में तो योजनाएं चलाई जाती हीं हैं पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में भी सरकार कई नई योजनाएं ला रही है। इन्हीं में से एक हैं वन विभाग के द्वारा शुरू की गई एक ख़ास स्कीम।
दरअसल बिहार राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम है ‘जल जीवन हरियाली योजना’। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिर्फ 10 रुपये की फिक्सड डिपॉजिट पर फलदार एवं इमारती दोनों प्रकार के पौधे मिलते हैं। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की ये पौधे अगर तीन साल तक जीवित रहे तो पौधे के मालिक को प्रति पौधे 70 रुपये की सब्सिडी भी दी जायेगी। बता दें की इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इच्छुक किसान आवेदन करने के लिए वन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।