सोयाबीन ने बनाया रिकॉर्ड, रतलाम मंडी में 16151 रुपए प्रति क्विंटल बिका

कृषि मंडियों में नए सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है। रतलाम की सैलाना कृषि उपज मंडी में मुहूर्त सौदे के दौरान एक किसान को सोयाबीन का रिकॉर्ड भाव मिला। ये किसान हैं नांदलेटा गांव के गोवर्धन लाल जिन्होंने 4 क्विंटल सोयाबीन 16151 रुपये प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड पर बेचा।

बहरहाल बता दें की रतलाम जिले के अन्य कृषि मंडियों में फिलहाल सोयाबीन का सामान्य भाव 7000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वैसे सीजन की शुरूआत के समय मुहूर्त सौदे में व्यापारी द्वारा ऊंचे दाम लगाए जाते हैं परन्तु पहली बार सोयाबीन की बोली 16151 रूपए लगाई गई है।

स्रोत: दैनिक भास्कर

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

See all tips >>