किसान बिजली की कमी से राहत प्राप्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कुसुम योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना से किसान भारी सब्सिडी पर ‘सोलर पंप’ लगवा सकते हैं जिससे बेहद कम लागत में सिंचाई का पूरा काम हो जाता है और सही सिंचाई की वजह से फसल का उत्पादन भी अच्छा होता है।
इस योजना की मदद से महज 23,900 रुपये में प्रदेश के किसान सोलर पंप लगवा सकते हैं, अगर बात बिना सब्सिडी के यह सुविधा प्राप्त करने की करें तो इसके लिए किसान को 2.50 लाख रुपये तक चुकाना पड़ेगा। किसान इतनी बड़ी रकम खुद खर्च नहीं कर सकता इसीलिए सरकार इस योजना के माध्यम से बेहद कम खर्च पर सोलर पंप लगवाती है।
इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति की किसान 100 प्रतिशत तक संपूर्ण सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा सकते हैं। खेती में मदद के साथ साथ सोलर प्लांट से उत्पन्न अतिरिक्त ऊर्जा को बेचकर किसान इससे कमाई भी कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए किसान उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर इस योजना से जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय जा सकते हैं या फिर उत्तर प्रदेश सरकार की पीएम कुसुम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।