सिर्फ ₹500 में करें गेहूँ की फसल से जड़ माहू का खात्मा

वर्तमान समय में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण गेहूँ की फसल में जड़ माहू कीट का काफी प्रकोप हो रहा है। यह कीट नवंबर से फरवरी माह तक अधिक मिलता है। ये पारदर्शी कीट हैं जो बहुत छोटे और कोमल शरीर वाले पीले भूरे रंग के होते हैं। यह पौधो के आधार के पास या पौधो की जड़ों पर मौजूद होते है एवं पौधों का रस चूसते है। रस चूसने के कारण पत्तियां पीली हो जाती हैं या समय से पहले परिपक्व हो जाती हैं एवं पौधे मर जाते है। गेहूँ के पौधों को जड़ से उखाड़ कर देखने पर यह कीट जड़ों के ऊपर तने वाले भाग में आसानी से दिखाई देता है।

इससे बचाव के लिए ग्रामोफ़ोन एक सुपर बचत कॉम्बो लेकर आया है। इस कॉम्बो में आप 870 रूपये MRP के दो जबरदस्त प्रोडक्ट सिर्फ 500 रूपये में खरीद सकते हैं।

ये दोनों प्रोडक्ट गेहूँ की फसल को जड़ माहू से बचाने के लिए सबसे कारगर साबित होंगे। ऑफर सिमित समय के लिए है इसलिए जल्द से जल्द इस कॉम्बो का लाभ उठायें। खरीदारी के लिए ग्रामोफ़ोन ऐप के बाजार सेक्शन में जरूर जाएँ।

Share

See all tips >>