शेडनेट हाउस में सब्जियों की खेती किसानों के लिए लाभदायक साबित होती है। किसान यहाँ पौधों की बेहतर देखभाल कर पाते हैं और कम लागत में अच्छा उत्पादन प्राप्त करने में भी सक्षम होते हैं। सरकार भी इसके फायदे जानती है इसीलिए शेडनेट हाउस लगाने पर सब्सिडी भी उपलब्ध करवाती है। बिहार सरकार भी अपने राज्य के किसानों को शेडनेट हाउस लगाने पर 50% तक की सब्सिडी दे रही है।
बिहार सरकार इस योजना के माध्यम से मुख्य रूप से जरबेरा, गुलाब और उच्च मूल्य की सब्जियों की खेती करने पर किसानों को लाभ पहुंचाना चाहती है। योजना के तहत राज्य के किसानों को शेडनेट हाउस लगाने हेतु कुल खर्च है 50% सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा। बता दें की शेडनेट हाउस की लागत ₹710 प्रति वर्ग मीटर होती है, जिसमें सरकार 50% यानी ₹355 की सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।