लहसुन व प्याज की फसल को बदलते मौसम के प्रभावों से बचाएं

  • मौसम में लगातार परिवर्तन होने से प्याज़ एवं लहसुन की फसल बहुत अधिक प्रभावित हो रही है।

  • इसके प्रभाव के कारण प्याज़ एवं लहसुन की फसल के पत्ते पीले एवं इनके किनारे सूखने लगते हैं।

  • कहीं कहीं फसल में सही एवं समान वृद्धि नहीं होती है।

  • प्याज़ एवं लहसुन की फसल में पत्तियों पर अनियमित धब्बे दिखाई देते हैं।

  • इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए एवं मौसम की विपरीत परिस्थिति के कारण फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कासुगामाइसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W@ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • समुद्री शैवाल @ 400 मिली/एकड़ या ह्यूमिक अम्ल 100 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>