Thrips control in Garlic

थ्रिप्स :- यह कीट छोटे एवं पीले रंग के होते है जो पत्तियों पर सफ़ेद धब्बे बना देते है यह पत्तियों से रस चूसते है |
नियंत्रण :- प्रोफेनोफोस @ 400 मिली /एकड़ या फिप्रोनिल 5% एससी @ 400 मिली प्रति एकड़ या एमामेक्टीन बेंजोएट 80-100 ग्राम/एकड़ या स्पिनोसेड @ 75 मिली/ एकड़ का स्प्रे करे| छिडकाव सिलिकोन आधारित साल्वेंट मिला कर करे और जमीन से फिप्रोनिल 0.03% GR @ 8 किलो प्रति एकड़ या फोरेट 10 G @ 8 किलो प्रति एकड़ देने की अनुशंसा है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>