उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड उपभोक्ताओं को होली से पहले तोहफा पेश किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब सभी राशन कार्ड धारकों को महीनें में दो बार मुफ्त राशन दिया जाएगा। इससे पहले इस योजना की समय सीमा नवम्बर माह तक तय की गई थी, लेकिन अब इस योजना को मार्च 2022 के अंत तक बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए होली के त्यौहार पर खास ऐलान किया है। इसके तहत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को महीने में दो बार मुफ्त में गेहूँ और चावल दिया जाएगा। इतना ही नहीं मुफ्त राशन में दाल, खाने का तेल और नमक भी दिया जाएगा। इससे गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी।
इसी के साथ ही योगी सरकार ने जनता के हित के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वहीं सरकार की इस घोषणा के बाद राज्य के करीब 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोगुना राशन मुफ्त में दिया जाएगा, जो कि राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद अच्छी खबर है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।