-
मिर्ची की नर्सरी मई माह के शुरुआती सप्ताह में लगायी जाती है।
-
इसके लिए खेत के चयन व खेत की तैयारी आदि का कार्य अप्रैल माह में करना बहुत आवश्यक होता है।
-
मिर्च की नर्सरी लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी का सौरीकरण करना बहुत आवश्यक होता है।
-
इस क्रिया में हल और पाटा चलाकर मिट्टी को ऊपर नीचे करके उसके बाद मिट्टी को पानी से गीला करना होता है।
-
इसके बाद लगभग 5-6 सप्ताह के लिए पूरे नर्सरी क्षेत्र पर 200 गेज (50 माइक्रोन) की पारदर्शी पॉलीथीन फैलाना होता है।
-
पॉलिथीन के किनारों को गीली मिट्टी की सहायता से ढंकना चाहिए जिससे हवा का प्रवेश पॉलीथिन के अंदर न होने पाए।
-
5-6 सप्ताह के बाद पॉलीथिन शीट को हटा देना चाहिए।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।