मध्य प्रदेश में कोरोना मापदंडों के साथ साथ चना, मसूर, सरसों की खरीदी का काम चल रहा है। हालांकि कोरोना के बढ़ते आंकड़े की वजह से बहुत सारे किसान इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इसी की वजह से अब प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने खरीदी की तारीखों को लेकर नया निर्णय लिया है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि “कोरोना संकट को दृष्टिगत रखते हुए किसानों के हित में निर्णय लिया गया है कि अब चना, मसूर और सरसों का उपार्जन 25 मई तक किया जायेगा।” तो प्रदेश के किसान आगामी 25 मई तक अपनी सुविधा अनुसार अपनी उपज की बिक्री कर सकेंगे।
स्रोत: कृषक जगत
Shareआधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।