Ascochyta foot rot and blight in pea 

  • पत्तियों पर गहरे भूरे  किनारे वाले गोल कत्थई से लेकर भूरे रंग के धब्बे पाये जाते है ।  
  • तनों पर बने धब्बे लंबे, दबे हुये एवं बैगनी-काले रंग के होते है ।  
  • ये धब्बे बाद में आपस में  मिल जाते है और पूरे तने को चारों और से घेर लेते है। इस प्रकार यह तना कमजोर हो जाता है ।  
  • फल्लियों पर धब्बे लाल या भूरे रंग के अनियमित धब्बे होते है । 

Share

See all tips >>