कई क्षेत्रों में जमीन के सूखे होने के कारण किसान उसपर खेती नहीं कर पाते हैं। पर अब सरकार की एक ख़ास पहल की वजह से इन्हीं जमीनों से किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप पश्चिम राजस्थान में अधिकतर जमीनें सूखी एवं बंजर हैं। इन जमीनों पर किसान को सौर ऊर्जा के प्रयोग हेतु आर्थिक सहायता एवं तकनीक समर्थन दिया जा रहा है। पश्चिम राजस्थान के सरहद से सटे बाड़मेर क्षेत्र में प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसानों को अच्छी खासी सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में बाड़मेर के 1120 किसानों की जमीन पर सौर ऊर्जा पंप का सयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी किसानों को इसके लिए 60% तक का अनुदान भी दिया जाएगा। बता दें की सौर ऊर्जा पंप की इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता वाले सोलर एनर्जी पंप प्लांट के स्थापित करने के लिए 60 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है।
स्रोत: न्यूज़ 18
Shareआपके जीवन से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।