मानसून की झमाझम बरसात के साथ ग्रामोफ़ोन ऐप पर फिर एक बार फिर शुरू हो गया है ‘किसान फोटो उत्सव’ का महामुकाबला। इस उत्सव में भाग लेकर आप हर हफ्ते जीत कई शानदार इनाम।
समुदाय पर पोस्ट करें फोटो:-
इस उत्सव में आपको अपनी फसल से सम्बंधित समस्याओं की फोटोज ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन पर पोस्ट करनी है और अपने सवाल पूछने हैं। इसके साथ ही आप ग्रामोफ़ोन से मंगाए गए उन्नत कृषि उत्पादों की तस्वीरें भी समुदाय सेक्शन पर पोस्ट कर सकते हैं और यह बता सकते हैं की इन उत्पादों से आपकी फसल को किस प्रकार का लाभ मिला।
पोस्ट किये फोटो पर कराएं ज्यादा से ज्यादा लाइक:-
फोटोज पोस्ट करने के बाद आपको इन फोटोज पर अपने मित्र किसानों से ज्यादा से ज्यादा लाइक करवाने होंगे और यही लाइक्स आपको इस उत्सव में विजेता का ताज दिलाएंगे। इस उत्सव में भाग लेकर आप अपनी फसल समस्या की फोटोज पर ग्रामोफ़ोन के कृषि विशेषज्ञों से उचित समाधान भी पाएंगे और सबसे ज्यादा लाइक पा कर पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए 4 स्टेप्स फॉलो करें:-
21 दिन तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान हर हफ्ते अपनी पोस्ट की गई फोटो पर टॉप 5 सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले किसान जीतेंगे आकर्षक पुरस्कार। इसके साथ ही 02 अगस्त यानी उत्सव के आखिरी दिन टॉप पर रहने वाले 3 किसानों को मिलेगा बम्पर पुरस्कार।
तो अब देर किस बात की, तुरंत ग्रामोफ़ोन ऐप के समुदाय सेक्शन में किसान फोटो उत्सव के अंतर्गत फोटोज पोस्ट करें और इसपर ज्यादा से ज्यादा लाइक करवाएं ताकि आप टीशर्ट और बैग पैक जैसे शानदार उपहार जीत पाएं।