प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किये 17 नए बॉयोफोर्टीफाइड बीज किस्म

खाद्य और कृषि संगठन (FPO) के 75वें वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने हाल ही में विकसित की गई फ़सलों की 17 किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया। यह सभी किस्में देश के कृषि वैज्ञानिकों ने हाल ही में विकसित की है |

गेहूं और धान समेत अन्य कई फ़सलों के ये 17 नए बीजों की वैरायटी, देश के किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आइये जानते हैं इन बीज किस्मों के बारे में।

  • गेहूं– एचआई-1633 (HI 1633), एचडी-3298 (HD-3298), डीबीडब्ल्यू-303 (DBW-303) और एमएसीएस-4058 (MACS-4058).
  • चावल– सीआरधान-315 (CR Dhan-315).
  • मक्का– एलक्यूएमएच-1 (LQMH-1), एलक्यूएमएच-3 (LQMH-3).
  • रागी – सीएफएमवी-1 (CFMV-1), सीएफएमवी-2 (CFMV-2).
  • सावा– सीएलएवी-1 (CLMV-1).
  • सरसों– पीएम-32 (PM-32).
  • मूंगफली– गिरनार-4 (Girnar-4), गिरनार-5 (Girnar-5).
  • रतालू– डीए-340 (DA-340) एवं श्रीनीलिमा (Srin Neelima).

स्रोत: किसान समाधान

Share

See all tips >>