प्याज स्टोरेज खोलने पर सरकार देगी 50% की सुपर सब्सिडी

किसान कई बार उपज तो जबरदस्त प्राप्त कर लेते हैं पर अच्छे से भंडारण नहीं कर पाने के कारण फसल बर्बाद हो जाती है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार भंडारण गृह बनाने के लिए सब्सिडी की सुविधा दे रही है। यह सब्सिडी राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानों को दी जा रही है। इसके तहत किसानों को प्याज भंडारण गृह खोलने के लिए 50% की भारी सब्सिडी मिल रही है।

बता दें की इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के नागरिक उठा सकते हैं। इसके अलावा आवेदक किसान के पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर जमीन होना भी अनिवार्य है। यह योजना प्याज की खेती कर रहे के लिए है। योजना की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी ई-मित्र केंद्र में जरूर जाएँ। आवेदन के लिए आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, 6 माह पुरानी जमाबन्दी की नकल की जरुरत पड़ती है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>