प्याज की फसल में पत्तों के किनारे जल रहे हों तो ऐसे करें बचाव

  • प्याज़ की फसल में पत्तों के किनारे जल जाने की समस्या काफी देखने को मिलती है।
  • इसका कारण कवक जनित या कीट जनित रोगों का प्रकोप एवं पोषक तत्व की कमी भी हो सकता है।
  • यदि मिट्टी या पत्तों पर किसी भी प्रकार के कवक का आक्रमण होता है तो भी प्याज़ के पत्तों के किनारे जलते हैं।
  • यदि फसल की जड़ों में किसी प्रकार के कीट का प्रकोप हो तो भी यह समस्या होती है।
  • प्याज़ की फसल में नत्रजन या किसी महत्वपूर्ण पोषक तत्व की यदि कमी हो जाती है तो भी पत्ते जलने की समस्या हो जाती है।
  • इसके निवारण के लिए निम्र उत्पादों का उपयोग लाभकरी होता है।
  • कवक के निवारण के लिए कीटाजिन 48% EC@ 200 मिली/एकड़ या कासुगामाइसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ की दर उपयोग करें।
  • कीट निवारण के लिए प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG@ 80 ग्राम/एकड़ की दर उपयोग करें।
  • पोषक तत्वों के कमी की पूर्ति के लिए सीवीड@ 400 मिली/एकड़ या ह्यूमिक एसिड 100 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

See all tips >>