-
बुआई पश्चात अंकुरण अवस्था के बाद जब तक 3 पत्ती नहीं निकलती, तब तक फसल जमीन के ऊपर और मिट्टी में धीरे-धीरे बढ़ती है।
-
एक बार 3 पत्ती निकलने के बाद, फसल का विकास तेज हो जाता है। यह विकास जमीन के अंदर होता है।
-
पौधे प्रकाश संश्लेषण की गतिविधि को बढ़ाने के लिए और बड़े पत्तों को बढ़ाने व बेहतर बल्ब विकास के लिए आवश्यक पदार्थों का भंडारण करने लगते हैं।
-
इस स्तर पर पौधों में पोषण प्रबंधन बल्ब के गठन, फसल के विकास और अंतिम पैदावार की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण है।
-
कैल्शियम नाइट्रेट@ 10 किलो/एकड़ + पोटाश@ 25 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।
-
रोपाई के 100 दिन बाद पैक्लोब्यूट्राजोल 40% SC@ 30 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Shareफसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।