पपीते के पौधों में लौह तत्व की कमी के लक्षण

  • लौह तत्व की कमी सबसे पहले नई पत्तियों पर दिखाई देती है। इसमें ऊपरी पत्तियां का पीली पड़ जाती है किंतु शिरायें हरी बनी रहती है। 
  • बाद के चरणों में यदि कोई उपाय नहीं किया जाता है तो पूरी पत्ती सफ़ेद-पीली हो जाती है और पत्ती की सतह पर भूरे गले हुए धब्बे उभर आते है। 
  • इससे प्रकाश संश्लेषण की दर कम हो जाती है जिससे पौधा भोजन नहीं बना पाता तथा पौधे की उपज संभावना कम हो जाती है। 
  • इसकी कमी को 15 ग्राम चिलेटेड आयरन को प्रति 15 लीटर पानी की टंकी में घोल कर पत्तियों पर छिड़काव करके दूर कर सकते है। या
  • फेरस सल्फेट (Fe 19%) की 30 ग्राम को प्रति 15 लीटर पानी की टंकी में घोल कर पत्तियों पर छिड़काव करे तथा दूसरा छिड़काव 15-20 दिनों बाद करे।
Share

See all tips >>