देसी नस्ल की बेहतरीन गाय है गीर, जानें इनकी विशेषताएं

  • भारतीय देसी नस्ल की गायों में गीर एक प्रसिद्ध दुग्ध उत्पादक नस्ल है।
  • यह गुजरात राज्य के गीर वन क्षेत्र और महाराष्ट्र तथा राजस्थान के आसपास के जिलों में पाई जाती है।
  • गीर गाय का औसत वजन 385 किलोग्राम तथा ऊंचाई 130 सेंटीमीटर होती है।
  • यह गाय अच्छी दुग्ध उत्पादताकता के लिए जानी जाती है।
  • इस गाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है।
  • यह नियमित रूप से बछड़ा देती है और पहली बार यह 3 साल की उम्र में बछड़ा देती है।
Share

See all tips >>