तरबूज की फसल में झुलसा रोग का नियंत्रण कैसे करें?

तरबूज के पौधे पर झुलसा रोग के लक्षण 

? झुलसा रोग के कारण तरबूज की पत्तियों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं,

? तने पर लंबे, दबे हुए एवं बैंगनी-काले रंग के विक्षत धब्बे बन जाते हैं। ये बाद में आपस में मिल जाते हैं और पूरे तने को चारों और से घेर लेते हैं।

?फलियों पर लाल या भूरे रंग के अनियमित धब्बे दिखाई देते हैं। रोग की गंभीर अवस्था में तना कमजोर होने लगता है।

क्या हैं उपचार के उपाय?

?रासायनिक प्रबधन: मैनकोज़ेब 75% WP @ 600 ग्राम/एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

?जैविक प्रबधन: जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

See all tips >>