ड्रैगन फ्रूट की खेती में उपयोगी कृषि मशीन पर मिल रही 80% की सब्सिडी

भारतीय की कुल जनसँख्या में से करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी खेती बाड़ी कर के अपना जीवन यापन करती है। इन किसानों में की सहायता हेतु सरकार की तरफ से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिसमे माध्यम से किसानों को सब्सिडी दी जाती है। इसी कड़ी में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसान को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार नए कदम उठा रही है।

दरअसल ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई की पूर्ती हेतु स्प्रिंकलर तकनीक का उपयोग किया जाता है। ऐसे में जो किसान इसका उपयोग करना चाहते हैं उन्हें सरकार 80% तक की सब्सिडी दे रही है। गौरतलब है की थाइलैंड, वियतनाम और इज़राइल जैसे देशों में लोकप्रिय ड्रैगन फ्रूट को इन दिनों भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इस फल की कीमत 200 से 250 रूपए है। इस कारण खेती के नज़रिए से भी ड्रैगन फ्रूट काफी प्रचलन में है।

उपयुक्त बताई गई सब्सिडी दरअसल बिहार सरकार उद्यान निदेशालय द्वारा किसानों के लिए शुरू की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को दी जायेगी। इस योजना में सरकार की ओर से प्रति इकाई लागत (₹1.25 लाख/हेक्टेयर) का 40% अनुदान दिया जाएगा। इस हिसाब से ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी के तौर 40% यानी ₹50 हजार मिलेंगे। योजना से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जरूर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>