डेयरी खोलने पर 31 लाख रुपये तक का अनुदान, जानें क्या है सरकार की योजना?

भारतीय कृषि में खेती के बाद जिस कार्य से सबसे अधिक मुनाफा प्राप्त होता है वो है डेयरी बिजनेस। इसीलिए ज्यादातर किसान अपने घर में गाय या भैंस जरूर पालते हैं। इन पशुओं को पालने से किसानों को रोजाना की आमदनी सुनिश्चित हो जाती है। कई किसान तो डेयरी फ़ार्म खोल कर भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की तरफ से कई लाभकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के साथ साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी करना भी है।

उत्तर प्रदेश सरकार भी एक ख़ास योजना चला रही है जो डेयरी व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। यह योजना सरकार द्वारा शुरू की गई ‘नन्द बाबा मिशन’ के अंतर्गत चल रही ‘नंदिनी कृषक समृद्धि’ योजना है। इस योजना के तहत सरकार डेयरी उद्योग शुरू करने पर 31 लाख तक की सब्सिडी दे रही है। सरकार इस योजना के माध्यम से 25 दुधारू गायों वाली की कुल 35 यूनिट शुरू करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए हर यूनिट को 31 लाख रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान आवेदन कर सकता है। अगर आवेदकों की संख्या ज्यादा हो गई तो लाभार्थियों का चयन “मुख्य विकास अधिकारी” की अध्यक्षता में ई-लॉटरी के माध्यम से होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>