ट्रैक्टर खरीद पर मिल रही एक लाख की सब्सिडी, जानें सरकार की योजना

आज के वक़्त में खेतों में जिस मशीन का सबसे ज्यादा उपयोग होता है वो है ट्रैक्टर। पर ट्रैक्टर इतना मंहगा होता है की साधारण किसान इसे खरीदने की कभी सोच भी नहीं पाते हैं। ऐसे ही किसानों की मदद के लिए हरियाणा सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी दे रही है। बता दें की इस सब्सिडी का लाभ हर किसान नहीं उठा सकता है। यह सब्सिडी सिर्फ, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को 45 एचपी व उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर पर 1 लाख का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए किसान 26 फरवरी से 11 मार्च तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के लिए लाभार्थी का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर विजिट करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>