टिड्डी दलों के हमले की जताई जा रही है आशंका, कई क्षेत्रों में जारी किया गया अलर्ट

पिछले साल टिड्डी दलों का भारी हमला देखने को मिला था जिसके कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ था। अब एक बार फिर टिड्डी दलों के हमले का खतरा मंडरा रहा है। 17 मई को यूनाइटेड नेशन के खाद्य एवं कृषि संगठन की तरफ से नए टिड्डी हमले को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है।

इस एडवाइजरी में भारत में टिड्डी दल के हमले की आशंका जताई गई है। राजस्थान के जैसलमेर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के साथ ही कुछ और जिलों में भी किसानों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

दरअसल अरब सागर में आये तूफान के कारन हुई बेमौशम बारिश के कारण हवा में नमी बढ़ गई है। ऐसे मौसम में टिड्डियों के पनपने की संभावना बढ़ जाती है। ख़बरों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम ईरान में टिड्डियों के कुछ दल बने हैं। अगर इन दलों को अनुकूल हवा मिल गई तो ये पाकिस्तान होते हुए भारत में प्रवेश कर सकते हैं। बता दें की ये टिड्डी दल झुंड बनाकर निकलते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं।

स्रोत: टीवी9 भारतवर्ष

खेती और फसल सुरक्षा से जुड़ी ऐसी ही जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>