नर्सरी में बुआई हेतु 1X 3 मी. की उठी हुई क्यारियां बनाकर पकी हुई गोबर एवं DAP प्रति वर्गमीटर के हिसाब से मिलाएं।
बीजों को बीज कार्बेन्डाजिम + मेंकोजेब @ 3 ग्राम/किलो बीज या ट्राइकोडर्मा @ 5 ग्राम/किलो बीज की दर से उपचारित कर 5 से.मी. की दूरी रखते हुये कतारों में बीजों की बुआई करें। बीज बोने के बाद गोबर की खाद या मिट्टी से इसे ढक दें।
नर्सरी में बुआई के 7 दिनों बाद क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 30 ग्राम 15 लीटर पानी और थियामेथोक्साम 25% WG@ 10 ग्राम 15 लीटर पानी में मिलाकर नर्सरी में ड्रैंचिंग करें।
नर्सरी में बुआई के 20 दिनों के बाद तैयार पौध की खेत में रोपाई से पूर्व मेटलैक्सिल 8% + मैनकोज़ब 64% @ 60 ग्राम 15 लीटर और फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 5 ग्राम 15 लीटर पानी में मिलाकर नर्सरी में ड्रैंचिंग करें।
मेड़ों पर चारों तरफ गेंदा की रोपाई करें। फूल खिलने की अवस्था में फल भेदक कीट टमाटर की फसल में कम जबकि गेदें की फलियों/फूलों में अधिक अंडा देंगे।