गाय-भैंस पालन पर मिलेगी 1 लाख रुपये तक की सरकारी मदद, ऐसे करें आवेदन

राज्य व केंद्र सरकार की योजनाएं किसानों के साथ साथ पशुपालकों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। आज बहुत सारे किसान पशुपालन कर के भी अपनी आमदनी में इजाफा कर रहे हैं। सरकार की कई योजनाएं पशुपालकों के लिए चलाई जा रही हैं, इन्ही में से एक योजना राजस्थान सरकार भी अपने प्रदेश के पशुपालकों के लिए चला रही है। इस योजना का नाम “गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना” जिसकी मदद से किसान पशुपालन के लिए लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान सरकार की “गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना” के माध्यम से पशुपालकों को तक़रीबन 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। यह लोन पशु सुरक्षा के लिए बिना ब्याज के मिलता है। यहाँ इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह लोन 1 वर्ष की अवधि के लिए मिलता है। इस सुविधा का लाभ वैसे किसान व पशुपालक उठा सकते हैं जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्य से जुड़े हों। बता दें की सरकार ने इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 5 लाख पशुपालकों को लोन देने का लक्ष्य तय किया है। योजना का लाभ लेने के लिए आप गोपालक किसान ई-मित्र केंद्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति से संपर्क करें। या फिर पशुपालन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>