खरपतनारनाशी आधुनिक कृषि विज्ञान की परम आवश्यकता है। खरतवारनाशीयों से खरपतवार नियंत्रण करना मज़दूरों द्वारा या या यंत्रो द्वारा खरपतवार नियंत्रण से अधिक मितव्ययी है।
किसानो को खरपतवार के चयन के पूर्व निम्रलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जिस खरपतवारनाशी का उपयोग कर रहे हैं वह बहुत प्रकार के खरपतवार के लिए उपयोग हो सकता है या नहीं इसका भी ध्यान रखना चाहिए।
खरपतवारनाशी खरीदने से पहले उसके उत्पादन की तिथि एवं उपयोग का तरीका अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
स्प्रे से पूर्व यह ध्यान रखें की खरपतवारनाशी की निर्धारित मात्रा ही उपयोग हो।
फसल की प्रारंभिक अवस्था में स्रे पंप पर हुक लगाकर उपयोग करें ताकि फसल पर दवाई का छिड़काव ना हो एवं फसल जलने से बच जाये।
यदि फसल के अनुसार कोई खरपतवारनाशी सुझाव दिया गया है तो उस फसल पर उसी का उपयोग करें।
खरपतवारनाशी को किसी भी कीटनाशक एवं कवकनाशक के साथ ना मिलाये।