मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते “मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना” की शुरुआत की है। इस योजना की मदद से अब प्रदेश के किसानों द्वारा लिए गए कृषि कर्ज का ब्याज सरकार द्वारा भरा जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत करते हुए पहले पात्र किसान का आवेदन फॉर्म भरा।
मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना की शुरुआत डिफॉल्टर किसानों की मदद के लिए किया है। इस योजना की मदद से राज्य के 11 लाख डिफॉल्टर किसानों की मदद होगी और 2 लाख रुपये के लोन की ब्याज राशि को माफ किया जायेगा।मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार इस योजना से किसानों के 2123 करोड़ रुपये के ब्याज माफ हो जाएंगे। बता दें की राज्य के सभी 4536 कृषक प्राथमिक सहकारी समितियों में इस योजना के लिए आवेदन-फॉर्म भरने का काम शुरू कर दिया गया है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।