किसानों को 4000 रुपये देगी सरकार, जानें क्या है सरकार की योजना

आजकल कई किसान पानी की कमी के कारण अच्छी खेती नहीं कर पा रहे हैं और फसलें खराब हो रही हैं। इसका मुख्य कारण जलस्तर का गिरना है। हरियाणा में यह समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है, और इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार प्रदेश के वैसे किसानों की आर्थिक मदद करेगी जो धान की खेती ‘सीधी बिजाई’ विधि से करते हैं।

दरअसल धान की पारम्परिक खेती में पानी की बहुत ज्यादा खपत होती है पर इसी धान की खेती सीधी बिजाई के रूप में करने पर पानी कम लगता है। अब सरकार वैसे किसानों को 4000 रुपये देने वाली है जो सीधी बिजाई विधि से धान की खेती कर रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान आगामी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ हरियाणा के किसान धान की सीधी बिजाई में उपयोग आने वाली मशीनों पर भी सब्सिडी की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार हर मशीन पर 40 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। इसके अंतर्गत किसानों को डीबीटी के माध्यम से खाते में सब्सिडी का पैसा भेजा जाएगा। सब्सिडी का लाभ उठाने हेतु आप हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>