किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पम्प, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

कृषि क्षेत्र में सोलर एनर्जी का उपयोग धीरे धीरे बढ़ रहा है। सरकार भी किसानों के बीच इसे खूब बढ़ावा दे रही है। सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार देशभर में पीएम कुसुम योजना चला रही है। बात राजस्थान की करें तो यहाँ वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक राज्य स्तरीय किसान सम्मलेन का आयोजन आगामी 13 दिसंबर को किया जा रहा है। इस सम्मेलन में किसानों को सौर ऊर्जा पंप संयंत्र उपलब्ध करवाने की प्रशासनिक स्वीकृति ऑनलाइन जारी करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश में किसानों को इस योजना के माध्यम से सोलर पंप के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। योजना के अंतर्गत बिजली के कनेक्शन से वंचित किसानों को “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर 3, 5, 7.5 एवं 10 एचपी के सौर ऊर्जा पंप संयंत्र के कुल खर्च का 60% सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को 45000 रुपए का अतिरिक्त अनुदान भी दिया जाएगा। इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी उद्यान कार्यालय में सम्पर्क करें।

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>