कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है और आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे 8000 रुपये से कम कीमत में आ जाने वाले बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन।

सैमसंग M02: इस मोबाइल में दो रियर कैमरे, 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 6.5 इंच के PLS IPS डिस्प्ले, मीडिया टेक MT6739 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी भी है। इसकी शुरुआती कीमत 6799 रुपये है।

माइक्रोमैक्स IN 1b: यह 2GB रैम, 32GB स्टोरेज वर्जन और 4GB रैम, 64GB स्टोरेज वर्जन में मौजूद है और दोनों की कीमत क्रमशः 6999 और 7999 रुपये है। इसमें डुअल सिम की सुविधा है और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। बैक साइड में दो कैमरे हैं जिनमे एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।

पोको C3: इसकी कीमत 7499 रुपये है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। इसका रैम 4GB का है और 64GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।

रियलमी C11: इसकी कीमत 7499 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है। इसका रैम 2GB का रैम है और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।

स्रोत: फाइनेंसियल एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: सस्ते में मिल जायेगी रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक, होगी 1 लाख की बचत

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

See all tips >>