- यह कपास का एक मुख्य कीट हैं जो, कपास के उत्पादन तथा गुणवत्ता दोनों को नुकसान पहुँचता हैं |
- इस कीट की 4 अवस्थाए होती हैं, इस कीट की इल्ली कोमल गुलाबी रंग की होती हैं | इस कीट की इल्ली ही फसल को नुकसान पहुँचती हैं |
- इस कीट के वयस्क कपास के फूलो के अंदर अंडे देते हैं इन अंडो से निकली इल्ली अंदर ही अंदर बॉल को खाती हैं इसी वजह से बाहर की तरफ कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं |
- बॉल को खोलकर देखने पर अंदर की रुई सड़ी हुई दिखाई देती हैं यह इल्ली बीज को काट कर दो भागो में बाँट देती हैं|
- संक्रमित पौधे से बॉल खुलने से पहले गिर जाते हैं जिससे उत्पादन कम हो जाता हैं |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share