-
किसान भाइयों कद्दू वर्गीय फसलें गर्मी में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें हैं।
-
जायद के मौसम में तापमान में परिवर्तन होता है एवं तापमान बढ़ने लगता है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण कद्दू वर्गीय फसलों में बीजों का पूरी तरह अंकुरण नहीं हो पाता है जिसके कारण पौधों की संख्या कम होती है और उपज प्रभावित होती है।
-
इस प्रकार की समस्या के निवारण के लिए बीजों को बीज उपचार करके ही बुवाई करें।
-
बुवाई के समय खेत में अंकुरण के लिए पर्याप्त नमी होना बहुत आवश्यक है। पर्याप्त नमी में पौधे का अंकुरण अच्छा होता है। पौधों में नई जड़ों का विकास भी अच्छा होता है।
-
जड़ों के अच्छे विकास एवं फैसला बढ़वार के लिए बुवाई के 15-20 दिनों के अंदर जैविक उत्पाद मैक्समायको 2 किलो/एकड़ का उपयोग मिट्टी उपचार के रूप में करें।
-
इसी के साथ ह्यूमिक एसिड @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार करें।
-
ग्रामोफोन समृद्धि किट में उपलब्ध NPK कन्सोर्टिया 100 ग्राम/एकड़ मिट्टी में उपयोग करने से अच्छे बीज अंकुरण के साथ जड़ों में भी अच्छा विकास देखने को मिलता है।
-
इन उपायों को अपनाकर फसलों का अंकुरण बहुत हद तक बढ़ाया जा सकता है।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।