ऐसे तैयार करें फूलगोभी की नर्सरी, इन बातों का रखें ध्यान

  • फूलगोभी की नर्सरी में बीजो की बुआई क्यारियों में की जाती है और इन क्यारियों की ऊचाई 10 से 15 सेंटीमीटर तथा आकार 3*6 मीटर होना चाहिए। 

  • दो क्यारियों के बीच की दूरी 70 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जिससे अंतरासस्य क्रियाएं आसानी से की जा सके।

  • नर्सरी की क्यारियों की सतह भुरभुरी एवं समतल होनी चाहिए ताकि जल का भराव न हो सके। 

  • क्यारियों को बनाते समय गोबर की खाद 8-10 किलो/वर्ग मीटर की दर से मिलाना चाहिए।

  • भारी भूमि में ऊंची क्यारियों का निर्माण करके जलभराव की समस्या को दूर किया जा सकता है। 

  • पौध को आद्रगलन जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए धानुस्टीन (कार्बेन्डाजिम 50% WP) को 15-20 ग्राम/10 लीटर पानी में घोल बनाकर अच्छी तरह से भूमि में मिलाना चाहिए। पौधों को कीटों के आक्रमण से बचाने के लिए थियानोवा-25 (थायोमेथोक्सम 25% WG) का 0.3 ग्राम/वर्ग मीटर की दर से नर्सरी की तैयारी करते समय डालें। 

  • फूलगोभी की नर्सरी तैयार होने में 25 से 30 दिन का समय लगता है इसके बाद मुख्य खेत में पौधों की रोपाई कर देनी चाहिए।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>