ऐसे करें सोयाबीन की फसल में सेमीलूपर का नियंत्रण

    • सेमीलूपर का आक्रमण सोयबीन की फसल पर बहुत अधिक मात्रा में होता है।  
    • यह सोयाबीन की फसल की कुल उपज में  30-40% तक हानि का कारण बनता है।
    • सोयाबीन की फसल के प्रारभिक चरणों से ही इसका आक्रमण शुरू हो जाता है।
    • सेमीलूपर का प्रकोप फली एवं फूल पर अधिक होता है।  
    • सेमीलूपर का प्रकोप आमतौर पर अगस्त के अंत और सितंबर माह के शुरुआत से पहले होता है।

रासायनिक प्रबंधन :

    • प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिलीग्राम/एकड़ या  इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @100 ग्राम/एकड़
    • फ्लूबेण्डामाइड  20%WG@ 100 ग्राम/एकड़ या  क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5 % SC@ 60 मिली/एकड़
    • लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 300 मिली/एकड़ या क्युँनालफॉस 25% EC 400मिली/एकड़   

जैविक प्रबंधन:

  • बवेरिया बेसियाना @250 ग्राम /एकड़ की दर से छिड़काव करें। 
Share

See all tips >>