सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सरकार उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी दे रही है। अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर आप बिजली की लागत को 30% से 50% तक कम कर सकते हैं। इससे से 25 साल तक बिजली मिलेगी। 5 से 6 साल में खर्च के भुगतान के बाद अगले 19 से 20 साल तक आपको मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि देश में सौर ऊर्जा को और ज्यादा प्रसिद्धि देने के लिए सरकार सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चला रही है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देश में अक्षय ऊर्जा के श्रोतों के उपयोग को प्रोत्साहन दे रही है। इसीलिए केंद्र सरकार उपभोक्ताओं द्वारा सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन के ऊपर भी सब्सिडी प्रदान कर रही है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।