इस योजना से जुड़ें और पाएं हर महीने 3000 रूपए, जानें कैसे

भारत सरकार ने देशभर के मजदूरों की आर्थिक तौर पर सहायता करने के लिए एक योजना शुरू की है। सरकार ने इस योजना का नाम ‘डोनेट-ए-पेंशन’ रखा है। इसके तहत देश के असंगठित मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत लोग अपने घरेलू कामगारों, ड्राइवरों, घरेलू नौकरों सहित कर्मचारियों के लिए एक प्रीमियम का दान कर सकते हैं। वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को ई-श्रम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी के साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न योग्यताओं का होना भी आवश्यक है।

  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • लाभार्थी को न्यूनतम जमा राशि 660 से 2400 रूपए जमा करानी होगी।

  • ऑनलाइन पंजीकरण हेतु जन सेवा केंद्र में जाएँ और PM-SYM पर पंजीकरण कराएं। 

  • आवेदन के बाद लाभार्थी को एक श्रम योगी कार्ड दिया जाएगा, जिसकी सहायता से वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण ख़बरों को पढ़ने के लिए ग्रामोफ़ोन एप के लेख रोजाना पढ़ें और अपने मित्रों को भी पढ़ाएं। इस खबर को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>