इस किट से करें सोयाबीन के बीजों का उपचार, होगी अच्छी पैदावार

  • सोयाबीन की फसल में बुआई के पहले बीज़ उपचार करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इसके लिए ग्रामोफोन ने सोयाबीन “बीज उपचार किट” प्रस्तुत किया है।

  • इस किट में कवकनाशी, कीटनाशक एवं सोयाबीन के लिए आवश्यक बैक्टेरिया राइज़ोबियम का समावेश किया गया है।

  • कार्बेन्डाजिम 12% + मेन्कोज़ेब 63% डब्ल्यूपी @ 2.5 ग्राम/किलो बीज़ + थियामेथेक्सोम 30% FS@ 5 ml/किलोबीज़ + राइज़ोबियम @ 5 ग्राम/किलो बीज़, बीज़ उपचार के लिए उपयोगी हैं।

यह किट निम्न प्रकार से सोयाबीन की फसल के लिए कार्य करती है

  • मिट्टी जनित रोगों का नियंत्रण: मिट्टी जनित कवक व जीवाणु से बीज व तरुण पौधों की रक्षा करता है जिससे बीज जमीन में सुरक्षित रहते हैं।

  • अंकुरण में सुधार: बीजों को उचित कवकनाशी से उपचारित करने से उनकी सतह कवकों के आक्रमण से सुरक्षित रहती है, जिससे उनकी अंकुरण क्षमता बढ़ जाती है!

  • कीटों से सुरक्षा: कीटनाशक से बीज़ उपचार करने से अंकुरण के समय जमीनी कीटों से सुरक्षा एवं उगने के बाद चूसक कीटों से सुरक्षा होती है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

See all tips >>