इलेक्ट्रिक वाहन पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, 50 हजार तक की होगी बचत

सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में ओडिशा सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लोगों को 50 हजार तक की सब्सिडी दे रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।

राज्य सरकार ने ओडिशा इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 के तहत इस योजना की शुरूआत की थी। इसके अनुसार तिपहिया वाहन की खरीदी पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी की सीमा 10 हजार रूपये तक तय की गई। वहीं चार पहिया वाहनों को खरीदने पर 50 हजार रूपए तक की सब्सिडी देने की योजना है। हालांकि इस योजना का लाभ ग्राहक 31 दिसबंर 2025 तक ही उठा सकते हैं।

सरकार की ओर से इस योजना से संबंधित एक पोर्टल की स्थापना भी की गई है। यहां पर इस योजना से जुड़ी बिक्री, खरीद प्रोत्साहन के क्रेडिट और लोन पर सब्सिडी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी के साथ ही सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जल्द बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लाने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने राज्य में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन के विकास पर भी जोर दिया है, ताकि लोगों को वाहन इस्तेमाल करने के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

स्रोत: पत्रिका

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

See all tips >>