इन महिलाओं को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जानें क्या है सरकार की योजना?

उत्तर प्रदेश में चल रही एक बेहतरीन योजना का लाभ आप भी उठा सकते हैं। यह योजना दरअसल महिलाओं के लिए है जिसका नाम है “मातृत्व शिशु और बालिका मदद योजना। महिलाओं के गर्भवती होने पर इसका लाभ मिलता है।

इस योजना के माध्यम से राज्य की गर्भवती महिलाओं को कुल 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत अगर महिला बेटी को जन्म देती है, तो उसे सरकार से 25 हजार रुपए देगी और वहीं अगर बेटा होता है, तो महिला को 20 हजार रुपए तक मदद की जाएगी। इस योजना के तहत श्रमिक महिलाओं का गर्भपात होने पर 2 महीने का वेतन दिया जाएगा।

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 साल या इससे अधिक होना अनिवार्य है। वहीं यह भी ध्यान रखें की इस योजना में 2 बच्चों के जन्म तक ही सरकार की मदद मिल पाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>