इन किसानों को 26 जनवरी तक मिलेंगे 2 हजार रुपए

भूमिहीन किसान व मजदूरों को छत्तीसगढ़ सरकार एक बड़ी सौगात दे रही है। ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर योजना’ के तहत पहली किस्त के तौर पर 2 हजार रुपए देने जा रही है। यह रकम 26 जनवरी 2022 यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी की जाएगी।

गौरतलब है की इस योजना के अंतर्गत राज्य के लाखों किसानों ने पहले ही पंजीयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह प्रक्रिया 1 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 के बीच पूरी की गई थी। पंजीयन प्रक्रिया के बाद, किसानों के आवेदनों का विश्लेषण किया गया था और अब इसके अंतर्गत पहली क़िस्त दी जाने वाली है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>