आपकी सोयाबीन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 36 से 40 दिनों में – फूल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एवं फफूंदजनक रोगों के निवारण के लिए

कवकजनित रोग जैसे रस्ट( रतुआ), पत्ती धब्बा रोग के प्रबंधन के लिए कीट नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 4% EC (प्रोफेक्स सुपर) 400 मिली या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG (ईएम -1) 100 ग्राम + हेक्साकोनाजोल 5% SC (हेक्साधान) 400 मिली को 200 लीटर पानी में मिलकर छिड़काव करे ।इस चरण के दौरान विभिन्न कारणों से फूल गिरना एक बड़ी समस्या है, अतः इसे दूर करने के लिए होमोब्रेसिनोलाइड 0.04% 100 मिली प्रति एकड़ इस छिड़काव में मिला दे| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

See all tips >>