बुवाई के 120 से 130 दिन बाद- वनस्पति विकास को कम करने और कंद के विकास को बढ़ाने के लिए छिड़काव
वनस्पति विकास को कम करने के लिए और कंद विकास को बढ़ाने के लिए पैक्लोबुट्राज़ोल 23 SC (जीका) 50 मिली या पैक्लोबुट्राज़ोल 40% SC (ताबोली) 30 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे. यह वनस्पति विकास को कम करने और बेहतर कंद विकास के लिए भूमि के आधार पर सभी पोषक तत्वों को जमा करने में मदद करेगा।
Share