बिहार के किसान भारी सरकारी सब्सिडी पर मगही और देशी पान की खेती कर सकते हैं। इस बाबत बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग की ओर से ख़ास “पान विकास योजना” चलाई जा रही है।
इस योजना का मुख्या उद्देश्य किसानों की मदद के साथ साथ पान के उत्पादन को बढ़ाना है। इससे पान की उपज की क्वालिटी में सुधार होगा साथ ही साथ खेती करने वाले किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।
आइये जानते हैं इस योजना के माध्यम से क्या मदद मिलती है?
-
इकाई लागत: ₹70,500 प्रति 300m²
-
सहायता अनुदान: लागत मूल्य का 50%, यानी अधिकतम ₹35,250 प्रति 300m²
-
रकवा सीमा: न्यूनतम 100m² और अधिकतम 300m²
बता दें की इस योजना का लाभ औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, वैशाली, सारण जिले के किसान उठा सकते हैं। योजना के तहत पात्र किसानों का चुनाव लॉटरी प्रक्रिया से होगा। अगर आप भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जरूर कर दें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।