अब सरकारी सब्सिडी की मदद से अपने छत पर करें बागवानी, पढ़ें पूरी खबर

शहरी क्षेत्रों में फल, फूल और सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने “छत पर बागवानी योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत, लोग अपने घर की छत पर बागवानी कर सकते हैं और 75% तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना पटना, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्रों में लागू की गई है।

योजना के दो विकल्प:

  • फार्मिंग बेड योजना – 300 वर्ग फीट की छत पर खेती के लिए ₹48,574 की लागत पर ₹36,430.50 की सब्सिडी मिलेगी।

  • गमला योजना – गमलों में खेती के लिए ₹8,975 की लागत पर ₹6,731.25 की सब्सिडी दी जाएगी।

क्या मिलेगा इस योजना में?

  • पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम

  • ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट

  • फलदार पौधे, सब्जी बैग, औषधीय पौधे

  • ड्रिप सिंचाई सिस्टम और ऑन-साइट सपोर्ट

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक व्यक्ति बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद, लाभार्थी को अपने हिस्से की राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

ऐसी ही और कृषि योजनाओं की जानकारी के लिए Gramophone से जुड़े रहें!

Share

See all tips >>