मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन करवाने वालों को इसके लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कई लोग अपने निजी स्तर पर भी कई कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया है। बैरसिया से विधायक विष्णु खत्री ने 100% कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कर लेने पर पंचायतों को 20 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
इस घोषणा के अलावा विधायक विष्णु खत्री ने एक और ऐलान किया है। उन्होंने कहा की कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों को मोबाइल रिचार्ज कराने का ऑफर दिया गया है। ऐसा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया है। देखना दिलचस्प होगा की इस ऐलान के बाद क्षेत्र के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ती है या नहीं।
स्रोत: न्यूज़ ट्रैक
Shareआपके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करें।