अपने खेत की मिट्टी के गुणों की इस प्रकार करें पहचान

✔️ अच्छी मिट्टी इस प्रकार की मिट्टी को कहा जाएगा जिसका pH मान आदर्श हो और मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा बहुत संतुलित हो।

? अच्छी मिट्टी पौधों की वृद्धि के लिए सर्वोत्तम होती है।

? इस प्रकार की मिट्टी के कणों में बहुत अधिक जल धारण क्षमता होती है।

? यह पानी की पर्याप्त मात्रा को रोके रहती है और इसमें वायु संचार भी भली-भाँति होती रहती है।

आधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

See all tips >>