लाखों किसानों का बिजली बिल हुआ शून्य, जल्द उठाएं योजना का लाभ

कृषि क्षेत्र में सिंचाई संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसके अलावा  किसान भाईयों को इन योजनाओं के माध्यम से सिंचाई यंत्र अनुदान पर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, सिंचाई सुविधा के लिए सस्ती बिजली भी दी जा रही है। इसके तहत अलग-अलग राज्य में किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए हर वर्ष लक्ष्य तय किया जाता है।

इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य में सिंचाई की आवश्यकता को देखते हुए एक विशेष ऐलान किया है। इसके तहत सरकार ने अगले दो वर्षों में प्रदेश के सभी किसानों तक बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य सुनिश्चित किया है। इसके जरिए किसान भाईयों को सस्ते दामों पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बिना आर्थिक परेशानी के किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें।

इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 5 लाख किसानों के खेतों में बिजली कनेक्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार किसानों को बिजली बिल में राहत देने के लिए ‘किसान मित्र ऊर्जा योजना’ भी चला रही है। इस योजना के तहत लाखों किसानों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा 1044 करोड़ का अनुदान देकर बिजली बिल में राहत दी गई है

स्रोत: कृषि समाधान

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share