2400 रुपये वाला वाला DAP खाद आप खरीद सकते हैं मात्र 1200 में

You can buy DAP fertilizer worth Rs 2400 in just Rs 1200

केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों किसानों के लिए राहत की खबर आई। केंद्र सरकार ने खाद की सब्सिडी सीमा में इजाफा कर दिया है। गौरतलब है की DAP के तहत उपयोग आने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें करीब 60 से 70% तक बढ़ गई हैं। इसी वजह से DAP बैग की कीमत 2400 रुपये हो गई है।

बहरहाल इन बढ़ी हुई कीमतों से किसान परेशान ना हों इस उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सब्सिडी राशी बढ़ा दी जिससे अब यह 1200 रुपये में ही किसानों को मिल जायेगा। एक बोरी खाद की कीमत किसानों के लिए तभी 1200 रुपये होगी जब वे आधार कार्ड या किसान कार्ड दिखा कर इसकी खरीदी करेंगे। इस समय बायोमेट्र्रिक (अंगूठे का निशान) से किसान की पहचान भी स्थापित की जायेगी। इसके बाद सब्सिडी के 1211 रुपये खाद कंपनियों को सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी जायेगी।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share