Suggestions for control of yellowing of Coriander Leaves

  • धनिया एक मसाले वाली महत्वपूर्ण फसल हे, जिसके सभी भाग तना,पत्ती एवं बीज का उपयोग किया जाता हैं।
  • यदि इसका प्रबंधन सही नही हो, तो यह पीली पड़ जाती हे, जिससे उत्पादन में कमी होती है।
  • भूमि में नाईट्रोजन की कमी एवं बीमारी ओर कीट की समस्या होने से धनिया की पत्तीया पीली पड़ जाती है।
  • इसके प्रबंधन के लिए बेसल डोज में उर्वरको के साथ  नाईट्रोजन एवं फस्फोरस स्थरीकरण जीवाणु की मात्रा 2 kg प्रति एकड़ की दर से खेत में अच्छी तरह से मिला दे।
  • थायोफिनेट मिथाईल 70 % डब्लूपी @ 250-300 ग्राम और क्लोरोपयरिफोस 20 % ईसी @ 500 ml प्रति एकड को सिचाई के साथ दे।
  • इस स्प्रे के बाद 19:19:19 का 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करना चाहिए।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share